पत्नी ने ही पति की हत्या कर भूली हीरक रोड एक क्रशर के समीप शव फेंक फरार हो गई थी

पत्नी ने ही पति की हत्या कर भूली हीरक रोड एक क्रशर के समीप शव फेंक फरार हो गई थी


धनबाद । भूली हीरक रोड से 27 जनवरी को बरामद शव असफाक निवासी रहमतगंज पांडर पाला का था। जिसकी हत्या गला दबाकर हुई थी । मामले में जांच करने पर पता चला कि मृतक की पत्नी रुखसाना हत्या के बाद से ही फरार थी।



उक्त बातें मुकेश कुमार डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर मामला का खुलासा किया। मामले में ऊधभेदन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में 1 फरवरी को छापामारी कर रुखसाना और सद्दाम को गिरफ्तार किया गया।


पूछताछ में दोनों ने बताया कि मृतक अशफाक अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। साथ ही उससे वेश्यावृत्ति भी करवाता था। इस क्रम में पत्नी रुखसाना ने सद्दाम और एक युवक को अपने घर बुलाया। उनलोगों ने अशफाक को समझाने का प्रयास किया। परंतु अशफाक के नशे में धुत होने के वजह से वह इन लोगों से उलझ गया।


 


जिसके पश्चात मारपीट के क्रम में रुखसाना और सद्दाम ने मिलकर दुपट्टा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। साथ ही शव का पहचान छिपाने के उद्देश्य से कार में लाकर हीरक रोड स्थित एक क्रशर के समीप फेंक दिया। जिसमें नियाज नामक गाड़ी चालक भी शामिल था।


 


 


छापेमारी टीम में चंदन कुमार भूली थाना प्रभारी, कलीम उल्लाह खान सहायक अवर निरीक्षक, रघुनाथ बिरुआ सहायक अवर निरीक्षक, सुनीता कुमारी सहायक अवर निरीक्षक शामिल थे


Popular posts
Dr. Vinod (AIIMS) सभी परिवार के सदस्य कृपया ध्यान दें
अब कैंसर का पिन प्वाइंट उपचार होकर पेशेंट को कीमोथेरेपी जैसी कठिन और दर्दनाक पद्धति से निजात मिलेगी।  
Image
त्रिस्तरीय पंचायत राज अंर्तगत  अ.जा व अ.ज.जा पदाधिकारियो का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरम्भ*
Image
भुआणा उत्सव अंतर्गत हंडिया में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। लोगों द्वारा कबड्डी, खो-खो, रस्साकस्सी, वाॅलीवाल, पतंगबाजी एवं नौकायन का आनन्द लिया। 
Image